Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू-तेजस्वी समेत 17 के खिलाफ समन, 4 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी समेत अन्य 17 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है और 4 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया है।

land for job scam case delhi court issues summons against 17 including lalu yadav and tejashwi appear on october 4
X
लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव।

Land For Job Scam: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और अन्य सभी आरोपियों को समन जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने रेलवे के पूर्व अधिकारियों समेत सभी आरोपियों को 4 अक्टूबर को पेश होने को कहा है। इस चार्जशीट मे पहली बार बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीबीआई ने आरोपी बनाया है।

सीबीआई ने कोर्ट को जानकारी दी

इससे पहले 21 सितंबर यानी गुरुवार को सीबीआई (CBI) दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा था कि रेलवे के तीन पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मंजूरी भी संबंधित अधिकारियों से ले ली गई है। विशेष जज गीतांजलि गोयल ने दलील पर गौर करते हुए चार्जशीट को देखते हुए सुनवाई की तारीख 22 सितंबर तय की थी। साथ ही, सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट को यह भी बताया था कि लालू यादव के खिलाफ केस चलाने के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी भी मिल गई है।

सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

इससे पहले जुलाई में सीबीआई ने नौकरी के लिए जमीन घोटाला मामले (Land For Job Scam) में तेजस्वी यादव, उनके पिता लालू प्रसाद और मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इसमें 14 अन्य लोगों के भी नाम हैं। यह मामले में पहली चार्जशीट दाखिल होने के बाद सामने आए दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर दायर किया गया था।

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर यह आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए नियमों की अनदेखी कर कुछ लोगों को रेलवे में नौकरी दिलवा दी थी। साथ ही, इसके लिए कोई भर्ती नोटिफिकेशन भी नहीं निकाला गया था। रेलवे में जिन लोगों को नौकरी पर लगवाया गया था, उनसे लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर पटना, मुंबई समेत अन्य शहरों में कई जमीनें नाम करवा ली गई थी।

और पढ़ें
pushpendra

pushpendra

पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब 10 महीने से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।


Next Story