CM आवास रेनोवेशन मामले पर Kejriwal ने तोड़ी चुप्पी, बोले- चौथी पास राजा को चुनौती, केजरीवाल झुकने वाला नहीं...
CM House Renovation Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास रेनोवेशन मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर इस बार भी कुछ नहीं मिला, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्तीफा देंगे...

सीएम हाउस रेनोवेशन मामले में बोले केजरीवाल।
CM House Renovation Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को सीएम आवास (CM House) के रेनोवेशन से जुड़े आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को अपनी जांच में कुछ नहीं मिला, तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
अब इन्होंने CM आवास की CBI जाँच शुरू करवा दी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 28, 2023
प्रधानमंत्री जी घबराए हुए हैं। ये उनकी घबराहट दिखाता है।
मेरे ख़िलाफ़ enquiry कोई नई बात नहीं है। अभी तक मेरे ख़िलाफ़ पिछले 8 साल में 50 से ज़्यादा मामलों में enquiry करवा चुके हैं। बोले केजरीवाल ने स्कूल बनवाने में घोटाला कर… pic.twitter.com/rPtIpUcU4Y
सीएम ने कहा कि केजरीवाल झुकने वाला नहीं है, जितनी फर्जी जांच कर लें। एक चौथी पास राजा से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है। अगर इस जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या वो इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है, प्रधानमंत्री घबराये हुए हैं। 50 से ज्यादा जांच हो गई है। 33 से ज्यादा केस किए, लेकिन सारी जांच की पर कुछ मिला नहीं। सीएम ने आगे कहा कि इस जांच का स्वागत है। कुछ मिलने वाला नहीं है, ये काम करते नहीं सिर्फ भाषणबाजी करते हैं।
गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार यानी 27 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण से संबंधित आरोपों की सीबीआई (CBI) जांच के आदेश दे दिए थे। अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। वहीं, सीबीआई ने मामले में प्रारंभिक जांच दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, दिल्ली सीएम आवास में कथित घोटाले की सीबीआई की मांग की गई थी। इसको लेकर मई महीने में दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई डायरेक्ट को पांच पन्नों का पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। इसके आधार पर गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दे दी।
यह भी पढ़ें:- Rahul Gandhi Visit Kirtinagar: पहले कुली... अब बढ़ई, फर्नीचर मार्केट पहुंचे राहुल गांधी, चलाया आरी-हथौड़ा

Naveen Prajapati
नवीन प्रजापति, हरिभूमि वेबसाइट में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले 8 वर्षों से मीडिया क्षेत्र (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल) में काम कर रहे हैं। मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में इंडिया न्यूज (हरियाणा) से की। इसके बाद दिल्ली में कई न्यूज वेबसाइट के लिए 4 साल तक कार्य किया। साल 2021 में बतौर कंटेंट राइटर हरिभूमि के Janta Tv में कार्य किया। फिर साल 2022 में पीआर एजेंसी में बतौर कंटेंट राइटर सेवा दी। अब दिसंबर 2022 से हरिभूमि के साथ सफर जारी है। खेल-कूद, लिखना और पढ़ना पसंद है। राजनीति में खास दिलचस्पी है। देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए नवीन को फॉलो करें…