अनुराग ठाकुर का फारूख अब्दुल्ला पर तंज, बोले- भ्रष्टाचार की रोशनी में रोशन कर अपना आशियाना अब गुपकार हो गए
Anurag Thakur said - After illuminating in the light of corruption, your home is now secret

X
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर
रोशनी घोटाला: जम्मू में मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने रोशनी घोटाले को फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ निशाना साधा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक नहीं कई बार हो गए, भ्रष्टाचार के आंकड़े करोड़ों अरबों पार हो गए। भ्रष्टाचार की रोशनी में रोशन कर अपना आशियाना, भूमि पर कब्ज़ा करने वाले अब गुपकार हो गए हैं।
घोटाले एक नहीं ,कई बार हो गए,
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 24, 2020
भ्रष्टाचार के आँकड़े ,अरबों पार हो गये।
कालाबाज़ारी की रोशनी में रोशन कर अपना आशियाना,
ज़मीन क़ब्ज़ाने वाले,अब गुपकार हो गये ।।
| @BJP4JnK @BJP4India | pic.twitter.com/yiAwvB7oTy
Next Story