Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से फायरिंग जारी

रिपोर्ट के अनुसार, बारामूला जिले (Baramulla District) के वानीगाम बाला इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त जानकारी मिली थी।

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से फायरिंग जारी
X

उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) के बारामूला जिले के वानीगाम बाला (Wanigam Bala) इलाके में शनिवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने बताया कि दोनों ओर से फायरिंग (Firing) जारी है। सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम को इलाके में कार्रवाई को अंजाम दे रही है। लेकिन अभी तक किसे के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, बारामूला जिले (Baramulla District) के वानीगाम बाला इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि अब तक दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बता दें कि बीते कुछ महीनों में पूरे जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ों में कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है। अधिकांश ऑपरेशन विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से किए गए हैं।

और पढ़ें
Next Story