जम्मू कश्मीर: सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन, भारत की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर
जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। जिसके बाद भारत की तरफ से फायरिंग में दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है।

जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। जिसके बाद भारत की तरफ से फायरिंग में दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना ने इसकी पुष्टी की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में बीती रात पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर फायरिंग की गई। जिसके बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है।
वहीं दूसरी तरफ दो दिन पहले ही पुंछ सेक्टर में जिला विकास परिषद के चुनाव में गड़बड़ी फैलाने आए दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों आतंकवादी पाकिस्तान से भारत में आए थे, जिसके बाद ये शोपियां जा रहे थे।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।