Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Coronavirus Case: देश में फिर बढ़ी कोरोना मामलों की रफ्तार, असम में संपूर्ण लॉकडाउन, तमिलनाडु में नए मामले 3 हजार के पार

covid19india.org के आंकड़े बताते हैं कि देश में अब तक 3,06,62,904 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 43,965 बीते 24 घंटे में दर्ज हुए।

Coronavirus Case: देश में फिर बढ़ी कोरोना मामलों की रफ्तार, असम में संपूर्ण लॉकडाउन, तमिलनाडु में नए मामले 3 हजार के पार
X

भारत में भले ही दूसरी लहर धीमी नजर आ रही हो लेकिन तीसरी लहर को लेकर सरकार की तरफ से चेतावनी दी गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं। 24 घंटों में 43,733 नए मामले दर्ज हुए तो मौत का आंकड़ा 900 के पार पहुच गया।

covid19india.org के आंकड़े बताते हैं कि देश में अब तक 3,06,62,904 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 43,965 बीते 24 घंटे में सामने आए हैं। बीते मंगलवार को 34,703 मामले दर्ज हुए थे। इस वेबसाइट पर हर दिन दैनिक मामलों का रिकॉर्ड लिखा जाता है।

अभी भी देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4,54,500 है। जबकि रिकवरी रेट 2,97,91,991 हो गया है और बीते 24 घंटे में 47,054 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जबकि देश में मौत का आंकड़ा 4,04,240 पहुंच गया है। जबकि बीते 24 घंटे में 930 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हुई। पिछले साल की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से देश में अब तक 4.4 लाख से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं।

जबकि तमिलनाडु में 3,479 नए मामले मिले हैं और 73 मरीजों की मौत हो चुकी है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोयंबटूर में सबसे अधिक 407 नए मामले आए। इसके बाद इरोड में 311 और फिर चेन्नई, सलेम, तंजावुर और तिरुपुर में 200 से अधिक नए मामले सामने आए। वहीं 3,855 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया और तक तमिलनाडु में 24,35,872 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं असम सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 7 जुलाई से संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है।

और पढ़ें
Next Story