India Coronavirus Updates: देश में सात महीनों के बाद कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए, जानें पिछले 24 घंटे के राहत देने वाले आंकड़े
India Coronavirus Updates: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 193 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,782 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,27,347 रह गई है, जो 209 दिन में सबसे कम है।

देश में सात महीनों के बाद कोरोना के सबसे कम केस
India Coronavirus Update देश में कोरोना से हालात बेहतर हो रहे है। इस बीच, पिछले सात महीनों के बाद सबसे कम केम सामने आए है। एक दिन में 20 हजार से कम मामले सामने आए है। वहीं पॉजिटिविटी रेट और रिकवरी रेट (Positive Rate And Recovery Rate) में काफी सुधार हुआ है। क्योंकि देश में कोरोना वैक्सीन अभियान (Covid Vaccine Campaign) में तेजी आने के बाद संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,132 नए मामले सामने (New Corona Case) आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,71,607 हो गई। पिछले 215 दिन में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं।
भारत ने पिछले 24 घंटों में 18,132 नए COVID-19 मामले, 21,563 रिकवरी और 193 मौतें दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2021
कुल मामले: 3,36,78,786
कुल डिस्चार्ज: 3,32,93,478
कुल मृत्यु: 4,50,782
कुल सक्रिय मामले: 2,27,347
अब तक कुल वैक्सीनेशन: 95,19,84,373 https://t.co/oM4QLpaf2h
corona new cases, corona virus active cases, corona virus news, corona cases in india, corona active cases in india, National News In Hindi, India News In Hindi,कोरोना नए केस, कोरोना वायरस एक्टिव केस, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना केस इन इंडिया, कोरोना एक्टिव केस इन इंडियावहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 193 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,782 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,27,347 रह गई है, जो 209 दिन में सबसे कम है। देश में लगातार 17 दिनों से एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम और 106 दिन से 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।