Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

India-Canada Row: कनाडा में दिवाली पर खालिस्तानियों की हिंदुओं से झड़प, वीडियो हुआ वायरल

India-Canada Row: कनाडा के ब्रैम्पटन में दिवाली समारोह के दौरान खालिस्तान समर्थकों की हिंदुओं के साथ झड़प का एक कथित वीडियो सामने आया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

India Canada Row Khalistanis clash with Hindus on Diwali in Canada video goes viral
X

कनाडा में दिवाली पर खालिस्तानियों की हिंदुओं से झड़प।

India-Canada Row: कनाडा के ब्रैम्पटन में दिवाली समारोह के दौरान खालिस्तान समर्थकों की हिंदुओं के साथ झड़प का एक कथित वीडियो सामने आया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खालिस्तान के झंडे लिए लोगों का एक गुट जमीन से कुछ उठाता है और दिवाली मना रहे हिंदू गुट पर फेंकता हुआ दिखाई देता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है।

एक्स पर वायरल वीडियो के मुताबिक, यह घटना माल्टन के वेस्टवुड मॉल में हुई। इसके साथ ही वीडियो में पुलिस भीड़ को पीछे हटने के लिए कहती दिख रही है। वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पील क्षेत्रीय पुलिस ने मामले की चल रही जांच की घोषणा की।

बता दें कि इससे पहले 12 नवंबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने एक बार फिर कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में भारत की संलिप्तता के अपने आरोप को दोहराया था। उन्होंने कहा था कि उनका देश हमेशा कानून के शासन के लिए खड़ा रहेगा।

भारत-कनाडा विवाद पर कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो का कहना था कि हम बहुत स्पष्ट हैं कि हम इस गंभीर मामले पर भारत के साथ रचनात्मक रूप से काम करना चाहते हैं। शुरुआत से ही, हमने वास्तविक आरोपों को साझा किया है जिनके बारे में हम गहराई से चिंतित हैं, लेकिन हमने इसकी तह तक जाने के लिए, इसे गंभीरता से लेने के लिए भारतीय सरकार और दुनिया भर के साझेदारों से संपर्क किया।

यह भी पढ़ें:- Joe Biden Granddaughter: जो बाइडेन की पोती की सुरक्षा में चूक, सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने की ये कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा था कि जब भारत ने वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किया और भारत में 40 से अधिक कनाडाई राजनयिकों की राजनयिक छूट को मनमाने ढंग से रद्द कर दिया, तो हमें बहुत निराशा हुई। हमारे पास यह मानने के गंभीर कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में शामिल हो सकते हैं और भारत की प्रतिक्रिया वियना के तहत उनके अधिकारों का उल्लंघन करके कनाडाई राजनयिकों के एक पूरे समूह को बाहर निकालना है।

और पढ़ें
Naveen Prajapati

Naveen Prajapati

नवीन प्रजापति, हरिभूमि वेबसाइट में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले 8 वर्षों से मीडिया क्षेत्र (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल) में काम कर रहे हैं। मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में इंडिया न्यूज (हरियाणा) से की। इसके बाद दिल्ली में कई न्यूज वेबसाइट के लिए 4 साल तक कार्य किया। साल 2021 में बतौर कंटेंट राइटर हरिभूमि के Janta Tv में कार्य किया। फिर साल 2022 में पीआर एजेंसी में बतौर कंटेंट राइटर सेवा दी। अब दिसंबर 2022 से हरिभूमि के साथ सफर जारी है। खेल-कूद, लिखना और पढ़ना पसंद है। राजनीति में खास दिलचस्पी है। देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए नवीन को फॉलो करें…


Next Story