Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

India-Australia Dialogue: भारत-ऑस्ट्रेलिया टू प्लस टू वार्ता आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

India-Australia Dialogue: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज नई दिल्ली में दूसरी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता आयोजित होगी। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

India-Australia Dialogue: भारत-ऑस्ट्रेलिया टू प्लस टू वार्ता आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
X

India-Australia Two Plus Two Ministerial Dialogue: भारत और ऑस्ट्रेलिया सोमवार यानी आज नई दिल्ली में दूसरी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता आयोजित करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

इन मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद

विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मंत्रियों के रणनीतिक, रक्षा और सुरक्षा मुद्दों की एक बड़ी श्रृंखला पर चर्चा करने की उम्मीद है। इन चर्चाओं में भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों को शामिल किया जाएगा। दोनों पक्ष सहयोग को मजबूत करने के लिए साझा प्राथमिकताओं पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। दोनों पक्षों के आर्थिक सहयोग समझौते से संबंधित चल रही बातचीत का भी जायजा लेने की संभावना है।

मार्लेस ने यात्रा से पहले कहा था कि भारत ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी सुरक्षा का भागीदार है। साथ ही, कहा कि हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी व्यावहारिक, ठोस कार्यों में से एक है जो सीधे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को फायदा पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि इस साल भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा संबंधों में कई चीजें पहली बार हुईं, जिसमें एक भारतीय पनडुब्बी का पर्थ जाना और ऑस्ट्रेलिया द्वारा मालाबार अभ्यास की मेजबानी करना शामिल है और यह सुरक्षा साझेदारी की बढ़ती निकटता को दिखाता है।

पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज ने एक-दूसरे देशों का दौरा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने इस साल एक-दूसरे देशों का दौरा किया और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए। बता दें कि भारत में अमेरिका, जापान और रूस सहित केवल कुछ ही देशों के साथ टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता होती है। भारत-अमेरिका टू प्लस टू वार्ता 10 नवंबक को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।

और पढ़ें
pushpendra

pushpendra

पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब 10 महीने से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।


Next Story