Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Haribhoomi-Inh News: चिंता में 'सरकार' 'रेवड़ी' पर 'रार'! चर्चा प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे उद्घाटन मौके पर मोदी ने कहा कि हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है...

Haribhoomi-Inh News: चिंता में सरकार रेवड़ी पर रार! चर्चा प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के साथ
X

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में... प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने कहा, चिंता में 'सरकार' 'रेवड़ी' पर 'रार'! जिसका संदर्भ है... महंगाई के इस दौर में अगर मुफ्त में कुछ मिल जाए तो भला कौन नहीं लेना चाहेगा... लेकिन सियासत में इसी मुफ्त कल्चर पर बहस छिड़ी हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे उद्घाटन मौके पर मोदी ने कहा कि हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है... ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है, हालांकि पीएम मोदी ने किसी दल या नेता का नाम नहीं लिया और कहा रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना चाहिए। हमें मिलकर इस सोच को हराना है...

रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है, हम कोई भी फैसला लें, निर्णय लें, नीति बनाएं, इसके पीछे सबसे बड़ी सोच यही होनी चाहिए कि इससे देश का विकास और तेज होगा। हर वो बात, जिससे देश को नुकसान होता है, लेकिन पीएम की ये मुफ्तवाली सलाह केजरीवाल को पसंद नहीं आई है, केजरीवाल ने उलटे ही सवाल दाग दिए कि अगर मंत्री और नेताओं को मुफ्त में सुविधाएं मिल सकती हैं, तो आम जनता को क्यों नहीं? इन मुद्दों पर प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने एआईसीसी प्रवक्ता नीरज मिश्रा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. हितेश वाजपेयी, अर्थशास्त्री डॉ. आचार्य सारथी, आम आदमी के प्रवक्ता पवन शर्मा से विस्तार से चर्चा की। इस दौरान प्रधान संपादक ने चारों मेहमानों से तीखे सवाल पूछे।

यहां देखें पूरी चर्चा प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के साथ



और पढ़ें
Next Story