Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Haribhoomi-Inh News: 2024 की 'जंग' मोदी के संग!, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज का हमारा विषय बिल्कुल खासम खास है और साथ ही दिलचस्प है। दिलचस्प इसलिए है क्योंकि देश में वर्तमान में जो सत्ता पक्ष में सरकार काबिज है अर्थात भारतीय जनता पार्टी। उसने एक महत्वपूर्ण फैसला ले लिया है और बल्कि उसका सार्वजनिक ऐलान भी कर दिया है।

Haribhoomi-Inh News: 2024 की जंग मोदी के संग!, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज का हमारा विषय बिल्कुल खासम खास है और साथ ही दिलचस्प है। दिलचस्प इसलिए है क्योंकि देश में वर्तमान में जो सत्ता पक्ष में सरकार काबिज है अर्थात भारतीय जनता पार्टी। उसने एक महत्वपूर्ण फैसला ले लिया है और बल्कि उसका सार्वजनिक ऐलान भी कर दिया है।

पार्टी ने ऐलान किया है कि 2024 अर्थात 2 साल बाद जो आम चुनाव होंगे। वह आम चुनाव भी भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व में लड़ेगी। वह नरेंद्र मोदी जिन्होंने इस देश में 3 दशक के बाद एक स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने का करिश्मा कर दिखाया था साल 2014 में और 2014 में भी उन्हीं नरेंद्र मोदी पर भारतीय जनता पार्टी को भरोसा है। दरअसल, रविवार को पटना में भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तो मौजूद थे साथ ही सरकार और संगठन दोनों में ही नंबर दो की हैसियत समझे जाने वाले देश की वर्तमान गृहमंत्री अर्थात भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।

अमित शाह ने वहां पर तमाम नेताओं को संबोधित करते हुए यह ऐलान कर दिया कि हम वर्ष 2024 में भी नरेंद्र मोदी को ही एक बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ निकल पड़े हैं। उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और साथ ही आवाह्न किया कि वहां मौजूद तमाम नेताओं से आवाह्न किया कि आप यह संकल्प लें कि हम एक बार फिर 2024 में भाजपा को स्पष्ट बहुमत से पिछले साल की सीटों के मुकाबले भी ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में लाएंगे।

नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाना है। अब सवाल यह है कि आगे नरेंद्र मोदी ने शुरुआती दौर में ऐसा करिश्मा किया था। तो ऐसे में 2024 के बाद देश के तमाम विपक्षी दल वर्तमान में और भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला कर पाने में क्यों नहीं कामयाबी हो पा रहे हैं। वह बड़ी हसरत के साथ 2024 के चुनाव को देख रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि 2024 में नरेंद्र मोदी के जगह कोई नया चेहरा भाजपा रखेगी और शायद वह उससे निपट लें। लेकिन भाजपा ने बताया कि नरेंद्र मोदी न चूक रहे हैं और ना ही नरेंद्र मोदी के संदर्भ में पार्टी भरोसा चूक रही है। तो क्या नरेंद्र मोदी का एक बार फिर 2024 के चुनाव में भाजपा का नेतृत्व किया जाना। इस चुनाव को कहीं कुछ नहीं बना देगा। यही आज का हमारा विषय है। इसी पर हम आज अपने खास मेहमानों के साथ चर्चा कर रहे हैं, जो खास कार्यक्रम में हिस्सा बने हैं।

2024 की 'जंग' मोदी के संग!

'चर्चा'

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story