Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हनुमान चालीसा विवाद: शरद पवार बोले- जाति और धर्म के नाम पर देश को पीछे ले जाने की कोशिश की जा रही

शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार को मुंबई (Mumbai) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि देश को पीछे की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

हनुमान चालीसा विवाद: शरद पवार बोले- जाति और धर्म के नाम पर देश को पीछे ले जाने की कोशिश की जा रही
X

महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकर-हनुमान चालीसा विवाद के बीच मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party- एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार को मुंबई (Mumbai) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि देश को पीछे की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि रोजगार जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाया जा रहा है।

पिछले कुछ दिनों में हम देख रहे हैं कि जाति और धर्म के नाम पर देश को पीछे ले जाने की कोशिश की जा रही है। लोगों के मूल मुद्दे क्या हैं? महंगाई, भोजन, बेरोजगारी। लेकिन किसी का ध्यान इस पर नहीं है। वर्तमान में महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा के आसपास की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए राकांपा प्रमुख ने कहा, यदि आप आज टीवी चालू करते हैं, तो आपने देखा होगा कोई कहता है कि वे एक सभा करेंगे और कोई और हनुमान चालीसा के जाप की मांग करेगा। क्या इन सभी सवालों से हल होगा आपके बुनियादी मुद्दों का समाधान? तो इससे लड़ने के लिए हमें शाहू महाराज, बाबासाहेब अम्बेडकर के रास्ते पर चलना होगा।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने क्या कहा?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मनसे चीफ राठ ठाकरे ने 13 अप्रैल को एक रैली में राज्य सरकार से 3 मई से पहले मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने की चेतावनी दी थी। राज ठाकरे ने कहा था कि ऐसा नहीं हुआ था पार्टी के कार्यकर्ता लाउडस्पीकर पर मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे। साथ ही उन्होंने इसका विफल रहने पर सरकार को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

बता दें कि राज ठाकरे की घोषणा के बाद निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास के सामने हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान किया था। लेकिन शिवसैनिक आक्रोशित हो गए जिसके चलते राणा दंपति ने अपनी योजना को कैंसिल कर दिया।

महाराष्ट्र में नवनीत राणा और रवि राणा के साथ क्या हुआ?

राणा दंपति पर 23 अप्रैल को देशद्रोह के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। मुंबई सत्र न्यायालय ने शनिवार को राणा की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। जिसकी घोषणा सोमवार (2 मई) को की जाएगी। रणा दंपति वर्तमान समय में जेल में बंद हैं।

और पढ़ें
Next Story