Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BJP Win Gujarat: 10 में से 8 मुस्लिम बहुल इलाकों में लहराया भगवा, AAP और AIMIM का नहीं खुला खाता

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुस्लिम बहुल इलाकों में भी भारी समर्थन मिला है। दस मुस्लिम बहुल इलाकों में आठ इलाके ऐसे हैं, जहां बीजेपी सबसे आगे है। उधर, आप और एआईएमआईएम को तो मुस्लिम कम्युनिटी का सपोर्ट नहीं मिला है।

BJP Win Gujarat: 10 में से 8 मुस्लिम बहुल इलाकों में लहराया भगवा, AAP और AIMIM का नहीं खुला खाता
X

गुजरात के मुस्लिम बहुल इलाकों में भी बीजेपी ने किया शानदार प्रदर्शन। 

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुस्लिम बहुल इलाकों में भी भारी समर्थन मिला है। दस मुस्लिम बहुल इलाकों में आठ इलाके ऐसे हैं, जहां बीजेपी ने सबसे आगे है। वहीं, 61 फीसदी मतदाता वाले जमालपुर में बीजेपी दूसरे नंबर पर है। खास बात है कि बीजेपी पर धुव्रीकरण का आरोप लगाने वाली कांग्रेस को 10 मुस्लिम बहुल इलाकों में केवल दो इलाके ऐसे हैं, जहां आगे है। उधर, आम आदमी पार्टी की बात करें तो मुस्लिम वोटरों ने पूरी तरह से उनकी राजनीति को नकार दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरण में कराए गए। पहले चरण के लिए एक दिसंबर को और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान कराया गया। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया। यही नहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बीजेपी के साथ ही अन्य विरोधी दलों पर भी प्रहार किया और दावा किया कि एआईएमआईएम ही मुस्लिमों का हित चाहने वाली एकमात्र पार्टी है।

इसके बावजूद गुजरात के मुस्लिम मतदाताओं ने इस थ्यूरी को स्वीकार नहीं किया और बीजेपी को ही समर्थन देकर विजयी बनाया। दरअसल, राज्य में करीब 10 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं। 30 से अधिक विधानसभा सीटें में मुस्लिम आबादी 15 फीसद से अधिक है, वहीं 20 सीटों पर यह आबादी 20 फीसदी से भी ज्यादा है। दस सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों की बात करें तो आठ सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है, जबकि दो पर कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है। इसके अलावा, आप और एआईएमआईएम को तो मुस्लिम वोटरों ने पूरी तरह नकार दिया है।

ये हैं गुजरात के मुस्लिम बहुल इलाकों के नतीजे

सीट

कितने फीसदी

2022 (अब तक कौन आगे)

जमालपुर खड़िया

61

कांग्रेस

दाणिलिमड़ा

48

कांग्रेस

दरियापुर

46

भाजपा

वागरा

44

भाजपा

भरूच

38

भाजपा

वेजलपुर

35

भाजपा

भुज

35

भाजपा

जंबुसर

31

भाजपा

बापूनगर

28

भाजपा

लिंबायत

26

भाजपा


और पढ़ें
Amit Yadav

Amit Yadav

अमित कुमार पिछले 15 सालों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी, अमर उजाला, दैनिक भास्कर और दैनिक हिंदुस्तान के लिए दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में करीब 9 साल तक कार्य किया। दैनिक भास्कर चंडीगढ़ में नेशनल पेज की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद दैनिक जागरण नोएडा की नेशनल टीम में भी कार्य किया। वे पिछले तीन सालों से हरिभूमि डिजीटल दिल्ली में कार्यरत हैं।


Next Story