Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Gujarat Assembly Election 2022 Result: बीजेपी ने 156 सीटें जीतकर बनाया रिकॉर्ड, CM पटेल 12 को लेंगे शपथ

गुजरात के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 156 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। वहीं कांग्रेस के खाते में 17 और आप को महज पांच सीट ही मिल सकी है। पढ़िये रिपोर्ट...

Gujarat Assembly Election 2022 Result: बीजेपी ने 156 सीटें जीतकर बनाया रिकॉर्ड, CM पटेल 12 को लेंगे शपथ
X

गुजरात के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों पर मतगणना लगभग पूरी हो चुकी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 37 केंद्र बनाए। बीजेपी और कांग्रेस के बीच आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में रही। ऐसे में राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता था, लेकिन बीजेपी ने बंपर जीत हासिल कर ली। बीजेपी को जहां इस चुनाव में रिकॉर्ड 156 सीटें मिली हैं, वहीं कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को महज पांच सीटों पर संतोष करना पड़ा। इसके अलावा अन्यों के खाते में चार सीटें आई हैं। बता दें कि इस चुनाव में कुल 70 राजनीतिक दलों और 624 निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ ही कुल 1681 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। कुल 4,35,46,956 मतदाताओं में से कुल मतदान 2,97,80,699 हुआ। इसका मतलब राज्य में 66.31 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था, जबकि 2017 के विधानसभा चुनावों में 71.28 फीसद मतदान दर्ज हुआ था। गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना से जुड़ी तमाम अपडेट्स यहां पढ़िये...

गुजरात के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों पर मतगणना लाइव अपडेट ( Gujarat assembly electon result live updates )

गुजरातबीजेपीकांग्रेसआम आदमी पार्टीअन्य
182/182

156

170504

* चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 2, बीजेपी 73, अन्य 3, कांग्रेस 7 और समाजवादी पार्टी एक सीट जीत चुकी है।

* गुजरात के नरोदा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पायल कुकरानी ने जीत हासिल की।

* चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक, बीजेपी ने अब तक 20 सीटें जीत ली हैं। सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी 14761 मतों से पीछे चल रहे हैं।

* आम आदमी पार्टी का गुजरात में खाता खुल गया है। देदियापाड़ा सीट से आप उम्मीदवार चेतर वसावा ने 39,255 मतों से जीत दर्ज की है।

* गुजरात में बीजेपी की जीत पर अमित शाह ने कहा कि गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है।

* गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि देश विरोधी ताकतों को जनता ने नकार दिया है। गुजरात की जनता सिर्फ विकास चाहती है और उन्होंने सिर्फ विकास के नाम पर वोट दिया है।

* सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात में भूपेंद्र पटेल ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे और इतना ही नहीं 12 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह होगा।

* गुजरात में बीजेपी के ये प्रत्याशी जीते - कलोल से फतेसिंह चौहान, गोधरा से सीके राउलजी, मोरवा हरफ से निमिषा सुधार, शेहरा से जेठाभाई भारवाड़, हलोल से जयद्रथ परमार जीते हैं। अहमदाबाद की नरोदा सीट से पायल कुकरानी 56935 वोटों से आगे चल रही हैं. ठक्करबापा नगर से बीजेपी की कंचनबेन राडिया ने 63647 वोटों से जीत दर्ज की है.

* वीरमगाम सीट पर अल्पेश ठाकोर आगे चल रहे हैं, लेकिन हार्दिक पटेल पीछे चल रहे हैं।

* अहमदाबाद की खड़िया-जमालपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भूषण भट्ट हार गए हैं। इस सीट से कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला जीते हैं। वहीं महिसागर की बालासिनोर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मानसिंह चौहान की जीत तय है। जबकि खंभात सीट पर कांग्रेस के चिराग पटेल की जीत तय है। आणंद जिले की दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे है। एन्क्लेव सीट से अमित चावड़ा जीते हैं।

* मध्य गुजरात की कुल 61 में से 56 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 3 पर आगे चल रही है. निर्दलीय 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं। अहमदाबाद ब्रिज सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह ने एक लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त के साथ जीत हासिल कर ली है।

* अहमदाबाद की खड़िया-जमालपुर सीट को छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी आगे है। हालांकि, अमराईवाड़ी सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। खेड़ा जिले की नडियाद विधानसभा में पंकज देसाई की शानदार जीत नजदीक है।

* पंचमहल में पांच सीटों पर बीजेपी भारी बढ़त के साथ आगे चल रही है। जेठाभाई भारवाड़ शेहरा सीट पर जीत की ओर बढ़ रहे हैं। जेठाभाई 10 राउंड की समाप्ति पर 23466 से आगे चल रहे हैं। शेहरा में बीजेपी की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

* घटलोडिया विधानसभा सीट से गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल चुनाव जीत गए हैं।

* चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, एक सीट पर समाजवादी पार्टी भी बढ़त बनाए हुए हैं।

* चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, गुजरात के जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के रिवाबा जडेजा आगे चल रहे हैं। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी हैं।

* गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझानों में रिकॉर्ड बहुमत के बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं है। हमें पता था कि हम जीतेंगे।

* रुझानों के मुताबिक गुजरात में बीजेपी 149 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच गांधीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

* घाटलोडिया सीट से सीएम भूपेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं। कटारगाम सीट से गोपाल इटालिया पीछे हैं। जबकि वराछा सीट से अल्पेश कथीरिया पीछे हैं।

* ताजा रुझानों में बीजेपी 144 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 24 सीटों पर आगे है। वहीं आम आदमी पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

* गुजरात के रुझान को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप पार्टी गुजरात के लोगों के वोट से राष्ट्रीय पार्टी बन रही है। पहली बार शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। मनीष सिसोदिया ने देश को बधाई दी।

* गुजरात में 182 सीटों पर रुझान आ गए हैं। बीजेपी 153 सीटों पर, कांग्रेस 20 और आप 7 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

* वीरगाम सीट से तीसरे राउंड के बाद बीजेपी नेता हार्दिक पटेल आगे निकल गए हैं. इससे पहले वे पीछे-पीछे चल रहे थे।

* गुजरात में आप के सीएम उम्मीदवार इशुदन गढ़वी आगे चल रहे हैं। वह खंभालिया सीट से आगे चल रहे हैं।

* गुजरात में अब तक 167 सीटों के लिए शुरुआती रुझान आ चुके हैं। बीजेपी 111, कांग्रेस 51 और आप 5 सीटों पर आगे चल रही है.

* बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो चुकी है।

* गुजरात में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है।

* गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। इसमें उत्तर गुजरात की 32 सीटें, दक्षिण गुजरात की 35 सीटें, मध्य गुजरात की 61 सीटें और सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटें शामिल हैं।


यहां भी जान सकते हैं रुझान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझान वेब पोर्टल, एप्लिकेशन जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप भी उपलब्ध हैं। इनहें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, www.results.eci.gov.in पर भी परिणाम उपलब्ध कराए गए हैं। यह लिंक मतगणना शुरू होते ही सक्रिय हो गया है।

एग्जिट पोल ने बीजेपी को विजयी बताया

गुजरात चुनाव के बाद जो भी सर्वेक्षण हुए, उनमें बीजेपी को विजयी होने का अनुमान जताया गया है। अनुमान के मुताबिक बीजेपी 117 से 151 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, वहीं कांग्रेस 16 से 51 और आम आदमी पार्टी 2 से 13 सीटें जीतने की संभावना जताई गई है। आज की मतगणना में जिन दिग्गजों का फैसला होगा, उसमें सीएम भूपेंद्र पटेल, आप के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, बीजेपी के युवा नेता हार्दिक पटेल और कांग्रेस के अल्पेश ठाकोर व जिग्नेश मेवाणी शामिल हैं।

और पढ़ें
Amit Yadav

Amit Yadav

अमित कुमार पिछले 15 सालों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी, अमर उजाला, दैनिक भास्कर और दैनिक हिंदुस्तान के लिए दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में करीब 9 साल तक कार्य किया। दैनिक भास्कर चंडीगढ़ में नेशनल पेज की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद दैनिक जागरण नोएडा की नेशनल टीम में भी कार्य किया। वे पिछले तीन सालों से हरिभूमि डिजीटल दिल्ली में कार्यरत हैं।


Next Story