Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Gold Silver Price: घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज का रेट

बताया जा रहा है कि विदेशी बाजारों से मिले कमजोर रुख की वजह से आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।

Gold Silver Price: घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज का रेट
X

सोना चांदी कीमत

Gold Silver Price: घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमतें 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 50,584 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं। एक महीने में सोने की कीमत में 5,616 रुपये प्रति दस ग्राम तक की कमी आयी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने में चांदी के दाम 80 हजार रुपये प्रति थे। आज चांदी के दाम किलोग्राम लुढ़ककर 61,250 रुपये पर आ गए हैं। यानी चांदी की कीमतों में 18 हजार 118 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट हुई है।

बताया जा रहा है कि विदेशी बाजारों से मिले कमजोर रुख की वजह से आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना वायदा 0.2 प्रतिशत गिरकर 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि, चांदी वायदा 0.35 प्रतिशत गिरकर 61,882 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि के दिवाली के बाद सोने में एक बार फिर उछाल आने की उम्मीद हैं। दिसंबर 2020 के अंत तक सोना अपने अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है, दिवाली के बाद सोने के 52,500 से 53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की उम्मीद है।

और पढ़ें
Next Story