Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में G20 से बौखलाया Pakistan, बिलावल भुट्टो पहुंचे POK

श्रीनगर (Sri Nagar) में आज यानी सोमवार को G20 देशों के तीसरे टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (Tourism Working Group) की बैठक का आगाज हुआ है। इसको लेकर पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilaval Bhutto) 3 दिवसीय दौरे पर POK पहुंचे हैं।

g20 summit event in jammu and kashmir srinagar pakistan foreign minister bilawal bhutto reached pok read updates
X

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो।

श्रीनगर (Srinagar) में आज यानी सोमवार को G20 देशों के तीसरे टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (Tourism Working Group) की बैठक का आगाज हुआ है। यह बैठक 22 मई से 24 मई तक चलने वाली है। इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी की जा चुकी है। पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हाई अलर्ट मोड पर है। इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर अर्थात POK की यात्रा पर हैं। बताया जा रहा है कि बिलावल रविवार को ही POK पहुंच चुके, वह तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

श्रीनगर में G20 बैठक का पाक ने किया विरोध

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिलावल यह यात्रा ऐसे समय में कर रहे हैं, जब श्रीनगर में G 20 देशों के तीसरे टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (Third Tourism Working Group) की बैठक का आगाज हुआ है। बता दें कि पाकिस्तान ने हाल ही में श्रीनगर में जी 20 बैठक की मेजबानी करने के भारत के फैसले को एक गैर जिम्मेदाराना बताया था। पाकिस्तान का कहना था कि भारत श्रीनगर के बजाय दिल्ली में जी 20 बैठक G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप सम्मेलन का आयोजन करे, लेकिन भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा था कि जी20 बैठक का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। श्रीनगर भी भारत का अभिन्न अंग है, इसलिए इसका आयोजन यहां भी होगा।

G20 का यहां हो रहा है तीन दिवसीय कार्यक्रम

बता दें कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन श्रीनगर की डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इसको लेकर श्री नगर के अलावा भी आस-पास के शहरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आयोजन स्थल के चारों ओर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और MARCOS कमांडो की तैनाती की गई है। इसके अलावा भी जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है। विस्फोटक सामग्री और आईईडी की जांच करने के लिए जगह-जगह पर स्कैनर लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें...चीन का PAK को साथ, G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में नहीं लेगा हिस्सा

और पढ़ें
Next Story