पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष बाबू मक्कल निधि मय्यम पार्टी में शामिल हुए, कमल हासन बोले- हम सीएम के काम से संतुष्ट नहीं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संतोष बाबू को चेन्नई में अपने काम के लिए जाना जाता है। संतोष बाबू को अगले साल यानी 2021 में तमिलनाडु विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मक्कल निधि मय्यम पार्टी में शामिल किए गए हैं।

कमल हासन, फोटो एएनआई
चेन्नई में मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक और प्रमुख कमल हासन की मौजूदगी में पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी संतोष बाबू पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर पार्टी चीफ कमल हासन के अलावा भी कई नेता मौजूद रहे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संतोष बाबू को चेन्नई में अपने काम के लिए जाना जाता है। संतोष बाबू को अगले साल यानी 2021 में तमिलनाडु विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मक्कल निधि मय्यम पार्टी में शामिल किए गए हैं।
इस दौरान पार्टी चीफ कमल हासन ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान कमल हासन ने कहा कि किसान प्रदर्शनों को लेकर चर्चा की। कमल हासन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को किसानों की मांग को सुनना चाहिए।
The Government should listen to the demands of the farmers: Kamal Haasan, President, Makkal Needhi Maiam in #Chennai pic.twitter.com/trXVrTxBVR
— ANI (@ANI) December 1, 2020
इस दौरान पत्रकारों ने कमल हासन चक्रवात निवार के दौरान प्रदान करने में राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल किया। इस सवाल के जवाब में कमल हासन ने कहा कि हम मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के काम से संतुष्ट नहीं हैं। चक्रवाती तूफान निवार के चलते राज्य के तटीय इलाकों में काफी नुकसान हुआ था।