Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी से शिंदे व फडणवीस ने की मुलाकात, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा की

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) से मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने के लिए उनके लोक कल्याण मार्ग पर स्थित आवास पर पहुंचे।

राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी से शिंदे व फडणवीस ने की मुलाकात, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा की
X

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) से मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने के लिए उनके लोक कल्याण मार्ग पर स्थित आवास पर पहुंचे।

जहा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेट की। माना जा है कि दोनों नेताओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा की। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

इससे पहले यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि वह राज्य के विकास के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करेंगे और महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाली समृद्धि एक्सप्रेसवे जैसी कई परियोजनाएं देवेंद्र फडणवीस द्वारा शुरू की गईं शहरों में मेट्रो रेल और सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए खेत तालाबों की खुदाई उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान पिछड़ रही थी।

उन्हें तेज किया जाएगा। बात दें शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को कार्यभार संभाला था। इससे पहले, तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना (Shiv Sena) के विधायकों के विद्रोह के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

और पढ़ें
Fauzia

Fauzia

फौज़िया, जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में मास्टर का कोर्स किया है। इस कोर्स दौरान विश्वविद्यालय में होने वाली गतिविधियों में भाग लिया। विश्वविद्यालय में सोशल मीडिया हैंडल किया और बतौर कंटेंट राइटर काम किया। इसके साथ विश्वविद्यालय कि सम्मुख मैगजीन के लिए लिखा। वर्तमान समय में मैं Haribhoomi.com में लाफस्टाइल बिट पर काम कर रही हूं।


Next Story