Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- आज भारत को 21वीं सदी के छात्रों को तैयार करने के लिए स्मार्ट स्कूलों की जरूरत, जानें आगे क्या कहा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 21वीं सदी के छात्रों को तैयार करने के लिए हमें आज आगे देखने की जरुरत है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- आज भारत को 21वीं सदी के छात्रों को तैयार करने के लिए स्मार्ट स्कूलों की जरूरत, जानें आगे क्या कहा
X

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Minister of Education Dharmendra Pradhan) ने कहा कि 21वीं सदी के छात्रों (21st-century students) को तैयार करने के लिए आज हमें आगे देखने, प्रतिक्रियाशील और उच्च शिक्षा संस्थानों को विकसित करने की जरूरत है।

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि हमें एक परिवर्तनकारी शिक्षा प्रणाली लाने की जरुरत है, जो हमारे भारतीय मूल्यों, विचारों और सेवा की भावनाओं में निहित है।। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने हमारी शिक्षा को समाप्त करने, आकांक्षाओं का प्राप्त करना और हमारी भाषा, संस्कृति और ज्ञान पर गर्व करने की दिशा और मार्ग दर्शन करती है।

उन्होंने आगे कहा कि एनईपी के कंपोनेंट जैसे मल्टी मॉडल एजुकेशन, एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, मल्टिपल एंट्री एग्जिट और स्किल डेवलप्टमेंट टीचर्स के नेतृत्व में छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।

प्रधान ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में सभी विचारकों, नीति निर्माताओं और शिक्षाविदों में देखे गए उत्साह से पता चलता है कि इसके जरिए नई ऊर्जा और आत्मविश्वास को जगाया गया है। यह शिक्षा समागम भारत को नॉलेज बेस्ड सुपरपावर स्थापित करने की दिशा में एक कदम आगे है।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story