Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कश्मीर के बाद अब अंडमान और निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मिली ये चेतावनी

सोमवार को अंडमान निकोबार (Andaman and Nicobar) द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है।

कश्मीर के बाद अब अंडमान और निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मिली ये चेतावनी
X

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बाद अब सोमवार को अंडमान निकोबार (Andaman and Nicobar) द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने चेतावनी देते हुए अंडमान निकोबार के लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की। भूकंप पोर्ट ब्लेयर से 256 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में दोपहर करीब 3 बजकर 2 मिनट पर आया था। एनसीएस ने एक ट्वीट में कहा कि आज दोपहर करीब तीन बजे के आसपास पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 256 किमी दूर भूकंप आया। इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए सरकार की नोडल एजेंसी है। साथ ही सुनामी की चेतावनी दी जारी की गई है।


इससे पहले जम्मू और कश्मीर में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता का हल्का भूकंप आया। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली। यह भूकंप राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर आया था। धरती से 5 किमी की गहराई पर था। कश्मीर में पहले भी कई बार भूकंप आ चुके हैं लेकिन साल 2005 में 8 अक्टूबर को आए भूकंप की तीव्रता 7.6 थी जिसमें 80 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story