Earthquake in J&k: भूकंप से फिर कांपी घाटी, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुई 3.8 की तीव्रता
Earthquake in J&k: जम्मू कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके लगे हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक ये भूकंप रात 10 बज कर 7 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है। यहां पढ़िए पूरी खबर.......

Earthquake in J&k: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कटरा में देर रात भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गये। भूकंप करीब 10 बजकर 7 मिनट के आस पास आया है। रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर इसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है। भूकंप से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। हालांकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा न थी फिर भी घाटी की धरती कांपने से लोगों में दहशत है।
जानिए क्यों आता है भूकंप
पृथ्वी मुख्य रूप से चार परतों से मिलकर बनी हुई है, जिन्हें इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट कहा जाता है। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल को लिथोस्फीयर कहा जाता है। ये 50 किलोमीटर की मोटी परतें होती हैं, जिन्हें टैक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टेक्टोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं, घूमती रहती हैं, खिसकती रहती हैं।
ये प्लेट्स हर साल लगभग 4 से 5 मिमी तक अपने स्थान से खिसकती हैं। ये क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर, दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इस क्रम में कभी कोई प्लेट दूसरी प्लेट के नजदीक चली जाती है तो कभी दूर चली जाती है। पास और दूर जाने के दौरान कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से आपस में टकरा जाती हैं। प्लेटों के आपस में टकराने से ही भूकंप आता है और पृथ्वी कांप जाती है।
14 जून को भी आया था भूकंप
इससे पहले 14 जून बुधवार को भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दिन किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 3.3 तीव्रता का ये भूकंप सुबह 8.30 बजे आया था। उस दिन राज्य में 18 घंटे में तीसरी बार घाटी की धरती कांपी थी। इससे पहले 14 जून को ही बुधवार तड़के 2 बजे और 13 जून को दोपहर करीब 1.30 बजे भूकंप महसूस किया गया था।
Also Read: NDA में शामिल हुए चिराग पासवान, JP Nadda ने किया स्वागत, रखी ये मांगे

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।