Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

PM Modi ने दशहरे पर की 7 नई रक्षा कंपनियों की शुरुआत, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने दशहरे के मौके पर सात नई रक्षा कंपनियों (7 new defence companies) की शुरुआत कर दी है।

PM Modi ने दशहरे पर की 7 नई रक्षा कंपनियों की शुरुआत, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री
X

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने दशहरे के मौके पर सात नई रक्षा कंपनियों (7 new defence companies) की शुरुआत कर दी है। इस दौरान उन्होंने कंपनियों से आग्रह किया कि वह अपनी कार्य संस्कृति में 'अनुसंधान और नवाचार' को प्राथमिकता दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य की तकनीक में नेतृत्व करना है, शोधकर्ताओं को अवसर देना है। आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण में क्या कहा। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी मौजूद रहें।

1- ''आज ही पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की जयंती भी है। कलाम साहब ने जिस तरह अपने जीवन को शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिए समर्पित किया, वो हम सबके लिए प्रेरणा देने वाला है-पीएम''

2- ''रक्षा क्षेत्र में आज जो 7 नई कंपनियां उतरने जा रही हैं, वो समर्थ राष्ट्र के उनके संकल्पों को और मजबूती देंगी- पीएम''

3- ''आज विजयादशमी के पावन पर्व पर राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए, राष्ट को अजेय बनाने के लिए, जो लोग दिन रात खपा रहे हैं, उनके सामर्थ्य में और अधिक आधुनिकता लाने के लिए, एक नई दिश की ओर चलने का अवसर वो भी विजयादशमी के पावन पर्व पर ये अपने आप में ही शुभ संकेत लेकर लेकर आता है- पीएम''

4- ''इस वर्ष भारत ने अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश किया है। आजादी के इस अमृतकाल में देश एक नए भविष्य के निर्माण के लिए नए संकल्प ले रहा है। और जो काम दशकों से अटके थे, उन्हें पूरा भी कर रहा है- पीएम''

5- '' 41 ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रीज़ को नए स्वरूप में किए जाने का निर्णय, 7 नई कंपनियों की ये शुरुआत, देश की इसी संकल्प यात्रा का हिस्सा हैं। ये निर्णय पिछले 15-20 साल से लटका हुआ था। मुझे पूरा भरोसा है कि ये सभी सात कंपनियाँ आने वाले समय में भारत की सैन्य ताकत का एक बड़ा आधार बनेंगी-पीएम'''

5- ''विश्व युद्ध के समय भारत की ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रियों का दम-खम दुनिया ने देखा है। हमारे पास बेहतर संसाधन होते थे, वर्ल्ड क्लास स्किल होता था। आजादी के बाद हमें जरूरत थी इन फैक्ट्रियों को upgrade करने की, न्यू एज टेक्नोलॉजी को अपनाने की! लेकिन इस पर बहुत ध्यान नहीं दिया गया- पीएम''

6- ''हमारी ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रीज कभी दुनिया की शक्तिशाली संस्थाओं में गिनी जाती थी। इन फैक्ट्रीज के पास 100-150 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है- पीएम ''

7- ''आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश का लक्ष्य भारत को अपने दम पर दुनिया की बड़ी सैन्य ताकत बनाने का है, भारत में आधुनिक सैन्य इंडस्ट्री के विकास का है। पिछले सात वर्षों में देश ने 'मेक इन इंडिया' के मंत्र के साथ अपने इस संकल्प को आगे बढ़ाने का काम किया है- पीएम''

8- ''कुछ समय पहले ही रक्षा मंत्रालय ने ऐसे 100 से ज्यादा सामरिक उपकरणों की लिस्ट जारी की थी जिन्हें अब बाहर से आयात नहीं किया जाएगा। इन नई कंपनियों के लिए भी देश ने अभी से ही 65,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर्स प्लेस किए हैं। ये हमारी डिफेंस इंडस्ट्री में देश के विश्वास को दिखाता है- पीएम''



और पढ़ें
Next Story