Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दिलीप कुमार को 13 दिन में दूसरा सदमा, भाई एहसान खान का 92 साल की उम्र में निधन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लीलावती अस्पताल ने देर रात एक बयान जारी कर बताया, एहसान खान का इलाज के दौरान निधन हो गया है।

दिलीप कुमार को 13 दिन में दूसरा सदमा, भाई एहसान खान का 92 साल की उम्र में निधन
X
दिलीप कुमार के भाई का निधन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को 13 दिनों में दूसरा बड़ा झटका लगा है। उनके दूसरे भाई एहसान खान का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह कोरोना पॉजिटिव थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एहसान खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एहसान खान हृदय रोग, हाई ब्लूडप्रेशर और अल्जाइमर से भी ग्रस्त थे। एहसान खान ने बुधवार रात लगभग 11 बजे अंतिम सांस ली।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लीलावती अस्पताल ने देर रात एक बयान जारी कर बताया, एहसान खान का इलाज के दौरान निधन हो गया है। लीलावती अस्पताल के मुताबिक, एहसान खान कोविड 19 से संक्रमित थे। वह हृदय रोग, हाई ब्लूडप्रेशर और अल्जाइमर रोग से ग्रस्त थे।

जानकारी के लिए आपको बता दें, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के भाई एहसान खान से पहले 21 अगस्त को उनके छोटे भाई असलम खान का 88 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह भी कोविड 19 से संक्रमित थे।

असलम खान भी मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। असलम खान को डायबिटीज, हाई ब्लूडप्रेशर और इस्केमिक दिल की बीमारी थी। उनका कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। आपको बताते चलें, दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के दोनों भाइयों एहसान खान और असलम खान को सांस लेने में दिक्कत के बाद मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दोनों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला। असलम खान के निधन के बाद एहसान खान लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। बीती रात एहसान खान का भी निधन हो गया।

और पढ़ें
Next Story