Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Delhi Police के कांस्टेबल को एसयूवी ने मारी टक्कर, ड्राइवर गिरफ्तार, देखें वीडियो

Delhi Police: दिल्ली पुलिस के एक पुलिसकर्मी को चेकिंग के दौरान एसयूवी कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद वह हवा में कई फीट ऊपर उछल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखें वीडियो...

delhi police constable goes flying in air as suv hits him at connaught place see video
X

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को एसयूवी ने मारी टक्कर।

Delhi Police: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के सिपाही को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। हादसा कनॉट प्लेस में हुआ और इसमें दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल घायल हो गया। यह घटना 24 अक्टूबर को लगभग 1 बजे हुई, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। कांस्टेबल को कनॉट प्लेस इलाके में चेकिंग के दौरान एक कार के पास खड़ा देखा जा सकता है, तभी एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वह हवा में कई फीट ऊपर उछल गया।

घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस हादसे के बाद पुलिसकर्मी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी चोटों का इलाज किया गया और बाद में उसे छुट्टी दे दी गई। घायल कांस्टेबल को टक्कर मारने के बाद एसयूवी चालक फरार हो रहा था। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ ने कार का काफी दूरी तक पीछा किया और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले भी हुईं ऐसी घटनाएं

इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। 8 सितंबर की रात सिविल लाइंस जोन के कश्मीरी गेट इलाके में तैनात दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को ड्यूटी के दौरान इनोवा कार के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इसके बाद उनको काफी चोटें आईं थीं। घायल को इलाज के लिए आईएसबीटी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पीड़ित की शिकायत पर कश्मीरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और नंबर के आधार पर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया था।

और पढ़ें
pushpendra

pushpendra

पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब डेढ़ साल से अधिक समय से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।


Next Story