Delhi Liquor Scam: संजय सिंह की जमानत याचिका पर ED को 'सुप्रीम' नोटिस, गिरफ्तारी को दी थी चुनौती
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है। सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी।

Delhi Liquor Scam Case: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली आप नेता संजय सिंह की याचिका पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी किया। हाई कोर्ट ने हाल ही में मामले में अपनी रिमांड और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली संजय सिंह की याचिका खारिज कर दी थी। उन्होंने हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। अपनी याचिका में संजय सिंह ने कोर्ट के संज्ञान में लाया कि ईडी ने उन्हें अवैध तरीके से गिरफ्तार किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
पीठ में जस्टिस संजीव खन्ना और एस.एन.वी. भट्टी ने नोटिस जारी किया और सिंह द्वारा मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी द्वारा उनकी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र और ईडी से जवाब मांगा। केंद्र और ईडी को इस मामले में 11 दिसंबर से पहले जवाब दाखिल करना है। याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने सिंह की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि उन्होंने अभी तक नियमित जमानत याचिका के लिए आवेदन क्यों नहीं किया है।
Supreme Court issues notice to ED on Sanjay Singh's plea against Delhi High Court order rejecting his plea challenging his remand and arrest in the alleged liquor irregularities case. pic.twitter.com/JhrXQzRAj2
— ANI (@ANI) November 20, 2023
दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका कर दी थी खारिज
3 नवंबर को संजय सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिसने शराब नीति घोटाले में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी और रिमांड को बरकरार रखा था। 20 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने अब खत्म हो चुकी शराब नीति में अनियमितताओं की चल रही जांच में एजेंसी द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिंह की याचिका खारिज कर दी थी।
ईडी ने क्या आरोप लगाए
इस बीच, ईडी ने आरोप लगाया है कि सिंह और उनके सहयोगी 2020 में शराब की दुकानों और व्यापारियों को लाइसेंस देने के दिल्ली सरकार के फैसले में शामिल थे। इसमें कहा गया है कि भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों के उल्लंघन से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है। इस महीने की शुरुआत में जब संजय सिंह को कोर्ट लाया जा रहा था तो उन्होंने परोक्ष रूप से केंद्र के खिलाफ सनसनीखेज टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के इर्द-गिर्द एक बड़ी साजिश है और यह योजना केजरीवाल को गिरफ्तार करने तक सीमित नहीं है।

pushpendra
पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब डेढ़ साल से अधिक समय से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।