Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CWC Meeting Live Update: राहुल गांधी के लिए अशोक गहलोत ने की ये मांग, युवा कांग्रेस प्रमुख का भी बड़ा बयान

कांग्रेस कार्य समिति (AICC) की बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बड़ा बयान दिया है, वहीं युवा कांग्रेस प्रमुख ने गांधी परिवार की खुलकर तारीफ की है।

CWC Meeting Live Update: राहुल गांधी के लिए अशोक गहलोत ने की ये मांग, युवा कांग्रेस प्रमुख का भी बड़ा बयान
X

कांग्रेस कार्य समिति (AICC) की बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बड़ा बयान दिया है, वहीं युवा कांग्रेस प्रमुख ने गांधी परिवार की खुलकर तारीफ की है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि गांधी परिवार के नाम पर कांग्रेस थी, है और रहेगी। एआईसीसी की बैठक में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, अजय माकन, भूपेश बघेल, अविनाश पांडे समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे हैं।

एआईसीसी की बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए एक बड़ी मांग करते हुए गांधी परिवार के नाम पर कांग्रेस थी, है और रहेगी। इसमें किसी को कोई शक नहीं है। सिर्फ मीडिया ही मुझे पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की बात कर रही है। कांग्रेस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है। विधानसभा चुनावों में पांच राज्यों में ग्रैंड ओल्ड पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर गहलोत ने कहा कि उनके नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है।

अशोर गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए। अब राहुल गांधी को पार्टी की कमान संभालनी चाहिए। कांग्रेस अपनी आंतरिक लड़ाई के कारण पंजाब में हार गई। उन्होंने कहा कि चुनाव में उतार-चढ़ाव आते हैं। हमने वह समय देखा है जब भारतीय जनता पार्टी को 2 सीटें मिली थीं। अगर आप हिंदुत्व, ध्रुवीकरण की बात करते हैं, तो चुनाव जीतना आसान है। वहीं युवा कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि गांधी परिवार एक ऐसा सूत्र जो न केवल कांग्रेस बल्कि देश के सभी वर्गों को एक साथ बांधता है।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अंबिका सोनी सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। जहां हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में खराब पदर्शन पर समीक्षा होगी। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनाव में कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। आप को पंजाब और बाकी राज्यों में बीजेपी ने कब्जा किया है।

और पढ़ें
Udbhav Tripathi

Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story