Bengal Unlock Guidelines: बंगाल में 15 जुलाई तक जारी रहेंगी कोरोना संबंधी पाबंदियां, जानें क्या रहेगा खुला और बंद
सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में 15 जुलाई तक कोरोना संबंधी पाबंदियां जारी रहेंगी। लेकिन अनलॉक के तहत कुछ छूट दी जा रही है।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर हो रही हो। लेकिन बंगाल में अभी सरकार ने 15 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है। वहीं कुछ छूट भी दी गई हैं। ममता सरकार ने बंगाल में 50 फीसदी की क्षमता से जिम, ब्यूटी पार्लर, सैलून को फिर से खोलने की घोषणा की है। संशोधित आदेशों के अनुसार, राज्य में 15 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगी।
सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में 15 जुलाई तक कोरोना संबंधी पाबंदियां जारी रहेंगी। लेकिन अनलॉक के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर को सुबह 11 बजे से 6 बजे तक 50 फीसदी क्षमता से खोलने के लिए कहा गया है। बशर्ते कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया हो।
वहीं 50 फीसदी की क्षमता से राज्य में जिम को भी खोलने की अनुमति दी गई है। जिम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 6 बजे से 10 बजे और शाम 4 बजे से 8 बजे तक खुले रहेंगे।
इसके अलावा प्राइवेट और कॉरपोरेट ऑफिस को भी 50 फीसदी की क्षमता से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है। जबकि बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच ही खुलेगा। राज्य में ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू होना बाकी है।

Udbhav Tripathi
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।