Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कोरोना के कहर को देखते हुए एक्शन में केन्द्र सरकार, सभी राज्यों को ऑक्सीजन का पर्याप्त बफर स्टाक सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की बेकाबू रफ्तार और ओमिक्रॉन (Omicron) के प्रसार को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) हरकत में है।

कोरोना के कहर को देखते हुए एक्शन में केन्द्र सरकार, सभी राज्यों को ऑक्सीजन का पर्याप्त बफर स्टाक सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
X

देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की बेकाबू रफ्तार और ओमिक्रॉन (Omicron) के प्रसार को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) हरकत में है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव (Union Health Secretary) ने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन (Adequate Oxygen) की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।

स्वास्थ्य सचिव की ओर से कहा गया है कि देश में सभी पीएसए प्लांट ( PSA Plant) ठीक से काम करें, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अस्पतालों में 48 घंटे ऑक्सीजन का बफर स्टॉक (Buffer Stock of Oxygen) हो। इसके साथ ही कहा गया है कि सभी जिलों में ऑक्सीजन कॉनसनट्रेटर (Oxygen Concentrator) ठीक से काम कर रहे हो, आईसीयू (ICU), बीआईपीएपी (BIPAP), एसपीओ2 सिस्टम (SPO2 System) के लिए जरूरी वेंटिलेटर ठीक से काम कर रहे हो।

https://twitter.com/ANI/status/1481127769992212481?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1481127769992212481|twgr^|twcon^s1_&ref_url=https://www.jagran.com/news/national-health-secretary-rajesh-bhushan-letter-to-all-states-directs-for-taking-immediate-measures-to-ensure-optimal-availability-of-medical-oxygen-22374663.html

गौरतलब है कि आज देश में कोरोना के 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 60,405 लोग ठीक हुए हैं जबकि 442 मरीजों की मौत हुई है।

देश में कल कोरोना वायरस के 1,68,063 मामले थे। वहीं, आज 26,657 और 1,94,720 रिकॉर्ड किए गए हैं। कल के मुकाबले आज 26,657 और मामले सामने आए हैं। वहीं, देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल मामले बढ़कर 4,868 हो गए हैं।

और पढ़ें
Shashank Shukla

Shashank Shukla

मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।


Next Story