Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Coronavirus Update: देश में 3 लाख से कम हुए कोरोना संक्रमण के केस, 24 घंटे में हुई 4106 मौत

देश में अब तक कोरोना संकमण के कुल मामले 35 लाख 16 हजार 997 एक्टिव केस हैं। जबकि 2 करोड़ 11 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

Coronavirus Update: देश में 3 लाख से कम हुए कोरोना संक्रमण के केस, 24 घंटे में हुई 4106 मौत
X
कोरोना संक्रमण

कोरोना की दूसरी लहर में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़नी शुरू हो गई है। इसकी वजह राज्यों में (Lockdown) लॉकडाउन और (Corona Vaccine) कोरोना वैक्सीन अभियान का तेजी से चलना भी है। जिसे कोरोना का ग्राफ अब नीचे की तरफ आना शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटों में (Coronavirus New Cases) कोरोना संक्रमण के नये मामले 2,81,386 आये हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा अभी कम नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 4106 मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना के नये मामलों की बात करें तो देश में संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ 49 लाख 65 हजार 463 हो गई है।

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक (Coronavirus) कोरोना संकमण के कुल मामले 35 लाख 16 हजार 997 एक्टिव केस हैं। जबकि 2 करोड़ 11 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 81 हजार 386 नये मामले सामने आये हैं। जबकि 24 घंटों में 4106 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद देश में अब तक कोरोना से मौतों का आंकड़ा 2 लाख 74 हजार 390 पर पहुंच गया है। वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है। यहां भी कोरोना संक्रमण ग्राफ काफी नीचे आया है।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले घटने लगे हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 34 हजार 389 मामले सामने आए हैं। वहीं कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। जबकि 403 लोगों की मौत हुई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की कुल संख्या 22,03,462 हो गई है। वहीं मौतों का आंकड़ा 21,837 पहुंच गया है।

और पढ़ें
Next Story