Video: पश्चिम बंगाल में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प
वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं पुलिसकर्मियों पर स्थानीय लोग लाठियों से वार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग उत्तर 24 परगना के बदुरिया में कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच राशन सामग्री के अनुचित वितरण का विरोध कर रहे थे।

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के बदुरिया में आज पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बदुरिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) लॉकडाउन के बीच राशन सामग्री के अनुचित वितरण के आरोप के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हुई। देखते ही देखते झड़प ने हिंसक रूप ले लिया।
बताया जा रहा है पुलिस के स्थानीय लोगों द्वारा सड़क ब्लॉक करने पर आपत्ति जताने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं पुलिसकर्मियों पर स्थानीय लोग लाठियों से वार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग उत्तर 24 परगना के बदुरिया में कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच राशन सामग्री के अनुचित वितरण का विरोध कर रहे थे।
#WATCH: Clash broke between Police and locals after they (Police) objected to the road being blocked by the locals. The locals were alleging improper distribution of ration material amid #CoronavirusLockdown in Baduria, North 24 Parganas. #WestBengal https://t.co/TnzIOM0Qhp pic.twitter.com/ffJRXKknr4
— ANI (@ANI) April 22, 2020
वार्ड नंबर9 बदुरिया नगर पालिका पार्षद अरित्रा घोष ने बताया कि 21 अप्रैल को हमने वहां प्रत्येक परिवार को राशन सामग्री दी थी। आज मुझे एक जानकारी मिली कि स्थानीय लोगों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया है। जब पुलिस वहां गई तो उन पर हमला किया गया। प्रशासन अब मामले को देख रहा है।