Coronavirus India : भारत में बीते 24 घंटे में 29930 मामले सामने, 56 दिन में आठ लाख केस
Coronavirus India: भारत में लगातार कोरोना के वायरस तेजी से बढ़ता हुआ दिख रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन कोरोना संक्रमण के 29930 मामले सामने आए हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

Coronavirus India: भारत में लगातार कोरोना के वायरस तेजी से बढ़ता हुआ दिख रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 29930 मामले सामने आए हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
अन्य राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 931101 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि अब तक 589015 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा रिकॉर्ड के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 590 लोगों की मौत हो चुकी है।
तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड सर्वाधिक 29330 मामले मिले हैं। वही वर्ल्डओ मीटर के मुताबिक, देश में करोड़ों की संख्या अब 936628 हो चुकी है और वही अब तक 28983 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।
जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आंकड़े जारी किए गए। जिसमें बताया गया कि बीते 5 दिनों के अंदर कोरोना के 26000 नए मामले सामने आए। इसके मुताबिक, देश में पहले 100000 मामले मिलने के कुल 110 दिन लगे थे। अब केवल 56 दिनों में यह आंकड़ा 9 लाख तक पहुंच गया है।
वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में 553 लोगों की मौत हुई। उनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 193 लोगों की मौत हुई, कर्नाटक में 73 लोगों की, दिल्ली में 40, तमिलनाडु में 66, आंध्र प्रदेश में 37, बिहार में 17, राजस्थान में 15 और उत्तर प्रदेश में 21 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस को लेकर 31 जुलाई तक बिहार में लॉक डाउन कर दिया गया है और उत्तर प्रदेश में सप्ताह में 2 दिन लगाने की घोषणा कर दी गई है। शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश में पूर्ण योगदान रहा करेगा।