देश में फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, इस राज्य में हुई सबसे ज्यादा मौतें
देश में दिन प्रतिदिन कोरोना (corona virus) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जो कि चिंताजनक का विषय बन गया है। इसी बीच पिछले 24 घंटे में देश में 3 हजार 805 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों (infected patients) की संख्या 4,30,98,743 हो गई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
देश में दिन प्रतिदिन कोरोना (corona virus) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जो कि चिंताजनक का विषय बन गया है। इसी बीच पिछले 24 घंटे में देश में 3 हजार 805 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों (infected patients) की संख्या 4,30,98,743 हो गई है। तो वही 24 घंटे में तीन हजार से अधिक मरीज ठीक हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (union health ministry) की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (corona infection) के 3,805 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं, 22 और मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,024 हो गई है। पिछले 24 घंटे में जान गंवाने वाले मरीजों में से 20 की मौत अकेले केरल में हुई है। इससे पहले गुरुवार को देश में मरने वाले 55 मरीजों में से 52 मरीजों की मौत केरल में हुई थी। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 3,168 लोग महामारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,25,54,416 हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.78 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.79 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन रोगियों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। वही देश में अब तक कोविड-19 के लिए 84.03 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से एक दिन पहले 4,87,544 नमूनों का परीक्षण किया गया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 (covid-19) के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 615 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। राष्ट्रव्यापी एंटी-कोविड-19 टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) के तहत अब तक 190 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में जान गंवाने वाले 22 और मरीजों में से 20 की मौत केरल में और एक-एक मरीज की मौत कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हुई है।

Fauzia
मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।