Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज की तैयारी शुरू, अपोलो हॉस्पीटल का बयान - एक दिन में लगाएंगे 10 लाख टीके
Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन अगले साल के शुरूआत तक आने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज की तैयारी शुरू, अपोलो हॉस्पीटल का बयान - एक दिन में लगाएंगे 10 लाख टीके
Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन अगले साल के शुरूआत तक आने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। जानकारी मिल रही है कि इसके लिए सरकार कोल्ड स्टोरेज को फाइनल करने की ओर कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में अपोलो हॉस्पीटल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हम एक दिन में ही 10 लाख टीका लगाएंगे।
भारत में हैं करीब 27 हजार वैक्सीन स्टोरेज
जानकारों का मानना है कि भारत सबको कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करा सकता है। इसके लिए भारत के पास करीब 27 हजार से ज्यादा स्टोरेज हैं जिनमें कोरोना वैक्सीन स्टोर की जा सकती है। इसके साथ ही लॉजिस्टिक्स मैनेज करने के लिए 40 हजार से ज्यादा कर्मी लगे हुए हैं। बता दें कि ये स्टोरेज सेंटर्स इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (eVIN) से जुड़े हुए हैं। इससे कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज और सप्लाई की जानकारी लाइव पाई जा सकती है।
कीमत की जानकारी नहीं दे रही सरकार
सरकार कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दे रही है। सरकार का कहना है कि अभी इस मामले में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है। जब कोरोना वैक्सीन सेफ हो जाएगी, तब कीमत पर बात करेंगे। ऐसे में इस मामले में अंदाजा लगाना सही नहीं होगा।