Corona Vaccine India: भारत में पहली कोरोना वैक्सीन का ट्रायल हुआ शुरू, यह रखा कोड नेम
भारत में बढ़ते संक्रमण के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और भारत बायोटेक ने मिलकर एक को वैक्सीन के ट्रायल शुरू कर दिया है।

Corona Vaccine India: चीन के वुहान से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपने जर्द में लोगों को ले रहा है। इसी बीच दुनिया भर के तमाम वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर रहे हैं।
भारत में बढ़ते संक्रमण के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और भारत बायोटेक ने मिलकर एक को वैक्सीन के ट्रायल शुरू कर दिया है। यह वैक्सीन 15 अगस्त तक भारतीय बाजारों में आ जाएगी। जिसका कोड नाम BBV152 रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्राई ट्रायल शुरू हो गया है। अब अगर यह दवा परीक्षण में पास होती है। तो भारत पहली कोरोना वैक्सीन बनाने में कामयाब हो जाएगा। फिलहाल अभी तक इस वैक्सीन को लेकर इतनी ही जानकारी सामने आई है।
जानकारी के लिए बता दें कि 38 देशों के 256 वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ कई व्यक्तियों के ट्रायल भी शुरू किए जा चुके हैं।