कांग्रेस नेता ने रेपिस्टों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा जेल से निकाल कर चौराहे पर दी जाए फांसी
कांग्रेस ने रंजीत रंजन ने रेप करने वाले सभी जेल में रह रहे अपराधियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर कहा कि सभी आरोपियों को गली के चौहराओं पर फांसी देकर लटका देना चाहिए।
एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस ने रंजीत रंजन ने कहा कि जेलों में बंद सभी बलात्कारियों को सड़कों पर लाया जाना चाहिए। यह लोगों को संदेश देगा कि अगर इस तरह की वारदातें दोहराई जाती है, तो उनका भी ऐसा ही हाल होगा।
Ranjeet Ranjan, Congress: All the rapists who are lodged in jails should be brought out & hanged on the streets. It will send out a message to the people that if such thing is repeated, their fate will be same. pic.twitter.com/bz0HFgmZV5
— ANI (@ANI) December 7, 2019
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात के सभी आरोपियों को ढेर करने के बाद भी कांग्रेस नेता ने पुलिस की प्रशंसा की थी और कहा था कि वो पुलिस को सलाम करती हैं, उन्होंने अपराधियों को जाने नहीं दिया। बल्कि उन्हें मार दिया, अब आगे कौन है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App