राजीव शुक्ला का दावा, यूपीए सरकार के दौरान हुए 6 सर्जिकल स्ट्राइक, बताई तारीख
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता राजीव शुक्ला ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा गरम कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजीव शुक्ला ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई।

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता राजीव शुक्ला ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा गरम कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजीव शुक्ला ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई। साल 2008 से 2014 के बीच 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई।
उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की तारीखों को भी बताया, कहा कि पहली 19 जून, 2008 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के भट्टल सेक्टर में की गई थी, एक शारदा सेक्टर में केल की नीलम नदी घाटी में 30 अगस्त-1 सितंबर, 2011 को गई, एक सर्जिकल स्ट्राइक 6 जनवरी, 2013 को सावन पात्रा चेक पोस्ट पर, एक 27-28 जुलाई, 2013 को नाजापीर सेक्टर में, एक 6 अगस्त, 2013 को नीलम घाटी में और एक सर्जिकल स्ट्राइक 14 जनवरी, 2014 को की गई थी।
Rajiv Shukla, Congress: One surgical strike was carried out on January 6, 2013 at Sawan Patra Checkpost; one on July 27 & July 28, 2013 at Nazapir Sector; August 6, 2013 at Neelam Valley; & one on January 14, 2014. (2/2) https://t.co/NMJWyuv8SL
— ANI (@ANI) May 2, 2019
Rajiv Shukla, Congress: 6 surgical strikes were conducted during Manmohan Singh govt. One was conducted on June 19, 2008 in Bhattal Sector in J&K's Poonch, one from Aug 30-September 1, 2011 in Sharda Sector across Neelam River Valley in Kel (1/2) pic.twitter.com/YrIrzSSIhq
— ANI (@ANI) May 2, 2019
वहीं दूसरी तरफ देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी दावा कर कहा था कि यूपीए सरकार के दौरान कई बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। बता दें कि मोदी सरकार के दौरान दो बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई। एक सर्जिकल स्ट्राइक और दूसरी एयर स्ट्राइक बालाकोट, दोनों ही जगहों पर आतंकवादियों को मार गिर गिराया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App