Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Rahul Gandhi का वाशिंगटन में केंद्र पर हमला, बोले- भारत में संस्थागत ढांचे पर दबदबा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब (National Press Club) में मीडिया से बात करते हुए कहा भारत में प्रेस की स्वतंत्रता (Press Freedom) कमजोर साबित हो रही है। यहां पढ़े राहुल गांधी के द्वारा दिया गया पूरा बयान...

congress leader rahul gandhi said in us washington that press freedom is weakening in india and strong opposition unity
X

वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब (National Press Club) में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में संस्थानों (institutions) पर निश्चित रूप से कब्जा है। उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर भी कहा कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता (Press Freedom) कमजोर साबित हो रही है, जो किसी से भी छिपी हुई नहीं है और इस बात को सब जानते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे लगता है कि लोकतंत्र (Democracy) में प्रेस की स्वतंत्रता बहुत ही जरूरी है और आलोचनाओं का भी सामना किया जाना चाहिए। यह बात सिर्फ प्रेस की स्वतंत्रता की नहीं है, यह हर जगह देखने को मिल रहा है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि भारत के पास बहुत मजबूत व्यवस्थाएं हैं, लेकिन यह व्यवस्था काफी कमजोर साबित हो रही हैं। अगर लोकतांत्रिक व्यवस्था को बढ़ावा दिया जाएगा तो समस्याओं का हल अपने आप निकल जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि आपके पास एक स्वतंत्र समूह होना चाहिए जो किसी के दबाव और नियंत्रण में कार्य ना करे। कांग्रेस (Congress) पार्टी वह संस्था है जिसकी पहली अवधारणा यही रही कि हम लोकतांत्रिक संस्थाओं को राज्य की संस्था के रूप में कार्य करने दें।

विपक्ष दलों की एकता मज़बूत

विपक्षी एकता (Opposition Unity) के सवाल को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष बहुत अच्छी तरह से एकजुट है। कांग्रेस पार्टी सभी विपक्षी राजनीतिक दलों से बातचीत कर रही है। इस मामले पर काफी अच्छी तरह से कार्य हो रहा है। आगामी वर्ष में आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) में विपक्षी एकजुटता के परिणाम हैरान कर देने वाले साबित होंगे। अपनी भारत जोड़ो यात्रा का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब उन्होंने देश भर में पदयात्रा की तो लोगों की नाराजगी सामने आई थी। मैं कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरे भारत में घूमा, और लाखों भारतीय लोगों से सीधे तौर पर जुड़ा और बातचीत की थी। वे लोग बढ़ती बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के मुद्दे पर नाराज थे। बीते गुरुवार को मानहानि मामले में केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुझे इस मामले में अधिकतम सजा दी गई। यहां क्लिक कर पढ़े राहुल गांधी का पूरा बयान...

Also Read: America दौरे पर बोले Rahul, PM मोदी को लगता है उन्हें भगवान से ज्यादा पता है, पढ़ें पूरा बयान

केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के साथ कांग्रेस के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है, उसमें कुछ भी ऐसा नजर नहीं आता कि लगे कि वह गैर सेक्युलर पार्टी है।

और पढ़ें
pushpendra

pushpendra

पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब 8 महीने से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।


Next Story