सीएम योगी मुंबई में आज अक्षय कुमार से करेंगे मुलाकात, बुधवार को निवेशकों संग बातचीत
सरकार की इस पहल से राज्य के बड़े और महत्वपूर्ण शहरों के विकास, सौंदर्यीकरण और सफाई के खर्च के लिए निकाय जहां से वित्तीय संसाधन जुटाने में सक्षम होंगे। वहीं वित्तीय अनुशासन को भी बढ़ावा मिलेगा।

सीएम योगी और अक्षय कुमार, फोटो फाइल
सीएम योगी बुधवार को मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लखनऊ नगर निगम के बांड को औपचारिक रूप से लांच करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औद्योगिक घरानों से उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर भी बातचीत करेंगे।
सरकार की इस पहल से राज्य के बड़े और महत्वपूर्ण शहरों के विकास, सौंदर्यीकरण और सफाई के खर्च के लिए निकाय जहां से वित्तीय संसाधन जुटाने में सक्षम होंगे। वहीं वित्तीय अनुशासन को भी बढ़ावा मिलेगा।
नगर विकास विभाग में एक बड़े बदलाव की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि 2 दिसंबर यानी बुधवार को मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यना की तरफ से बीएसई में लखनऊ नगर निगम का बांड लांच करने के साथ ही नगर विकास विभाग में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिस तरह प्रदेश की राजधानी लखनऊ नगर निगम के बांड को रेटिंग मिली है। उसी को देखते हुए वाराणसी, गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा और कानपुर नगर निगमों के भी बांड जारी किए जाएंगे।
गाजियाबाद नगर निगम का बांड जारी होगा
आने वाले तीन महीने में गाजियाबाद नगर निगम का बांड जारी कर दिया जाएगा। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में देश के जाने-माने उद्यमियों से मुंबई में बातचीत भी होगी।