Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं CM ममता बनर्जी, बोलीं- पहलवान देश का गौरव

Wrestlers Protest: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरी हैं। पहलवानों के समर्थन में ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से रवींद्र सदन तक रैली भी निकाली है।

CM Mamata Banerjee took out a rally from Hazra Mor to Rabindra Sadan with the support of wrestlers
X

पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं CM ममता बनर्जी।

Wrestlers Protest: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरी हैं। पहलवानों के समर्थन में ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से रवींद्र सदन तक रैली (Rally from Hazra Mor to Rabindra Sadan) भी निकाली है। इस रैली में उनके साथ कई मंत्री और कई वर्तमान और भूतपूर्व खिलाड़ी भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी एक टीम पहलवानों से मुलाकात करने जाएगी और उन्हें समर्थन देगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहलवानों को अपना समर्थन दिया है। इसको लेकर उन्होंने एक रैली भी निकाली। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आंदोलन कर रहे पहलवानों से मुलाकात करेगा। सीएम ममता ने कहा कि पहलवान हमारे देश के गौरव हैं। इसलिए आज हमने उनके समर्थन में यह रैली निकाली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस रैली को कल गुरुवार यानी 1 जून को भी जारी रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Brijbhushan Singh पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराने वाली निकली बालिग! चाचा का दावा

वहीं, इसको लेकर पहलवानों का समर्थन नहीं करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ भी प्रदर्शन होने शुरू हो गए है। यूथ कांग्रेस ने आज बुधवार को मुंबई में सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टर में पहलवानों का समर्थन नहीं करने को लेकर नाराजगी जताई गई थी। इसके बाद तुरंत मुंबई पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया।

और पढ़ें
Naveen Prajapati

Naveen Prajapati

नवीन प्रजापति, हरिभूमि वेबसाइट में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले 8 वर्षों से मीडिया क्षेत्र (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल) में काम कर रहे हैं। मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में इंडिया न्यूज (हरियाणा) से की। इसके बाद दिल्ली में कई न्यूज वेबसाइट के लिए 4 साल तक कार्य किया। साल 2021 में बतौर कंटेंट राइटर हरिभूमि के Janta Tv में कार्य किया। फिर साल 2022 में पीआर एजेंसी में बतौर कंटेंट राइटर सेवा दी। अब दिसंबर 2022 से हरिभूमि के साथ सफर जारी है। खेल-कूद, लिखना और पढ़ना पसंद है। राजनीति में खास दिलचस्पी है। देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए नवीन को फॉलो करें…


Next Story