Live: नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ आज असम में बंद, कई जगहों पर प्रदर्शन तेज
असम में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में वामपंथी संगठनों ने बंद का आह्वान किया है।

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर असम में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच असम में विधेयक के विरोध में वामपंथी संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। ये बंद 12 घंटे का बुलाया गया है।
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई संगठनों ने मंगलवार को सुबह 5 बजे से 12 घंटे बंद का आह्वान किया है। इन संगठनों और नॉर्थ ईस्ट के छात्रों के संगठन द्वारा बंद का समर्थन किया गया है।
Assam: Shops closed in Guwahati following a 12-hour 'bandh' call by North East Students' Organisation (NESO) and All Assam Students' Union (AASU) against #CitizenshipAmendmentBill which was passed in Lok Sabha, yesterday. pic.twitter.com/LMM3DGflnH
— ANI (@ANI) December 10, 2019
इससे पहले केएमएसएस ने सोमवार को 12 घंटे के असम बंद का समर्थन भी किया था। एसएफआई, डीवाईएफआई, एआईडीडब्ल्यूए, एआईएसएफ, एआईएसए और आईपीटीए समेत 16 वामपंथी संगठन सरकार के इस बिल का विरोध कर रहे हैं।
असम के स्थानीय लोगों ने डिब्रूगढ़ में बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विधेयक कल लोकसभा में पारित किया गया था। इतना ही नहीं बिल के खिलाफ जोरबात में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
Assam: Locals stage a protest in Dibrugarh against #CitizenshipAmendmentBill. The Bill was passed in Lok Sabha yesterday. pic.twitter.com/4FlzRJk6U9
— ANI (@ANI) December 10, 2019
बता दें कि असम में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) ने डिब्रूगढ़ में बिल के विरोध में धरना दिया और इसके खिलाफ कई सगठनों ने मार्च भी निकाला है।
बीते सोमवार को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल को पेश किया था। जिसके बाद बिल पर चर्चा हुई। इस दौरान लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ तो वहीं बाहर इस बिल का विरोध किया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App