राफेल डीलः केंद्र ने मांगा वक्त तो CJI ने कहा- कोर्ट के साथ नहीं चलेगा 'लुकाछिपी' का खेल
राफेल विमान सौदे में अब केंद्र सरकार ने सुनवाई से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट से वक्त मांगा है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से नया हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा है। इसके अलावा केंद्र ने सुनवाई को स्थगित करने के लिए भी पूछा है।

राफेल विमान सौदे में अब केंद्र सरकार ने सुनवाई से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट से वक्त मांगा है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से नया हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा है। इसके अलावा केंद्र ने सुनवाई को स्थगित करने के लिए भी पूछा है। बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी।
Central Government seeks time to file a fresh affidavit in the Rafale review petition case and asks the court to defer the hearing which was fixed for tomorrow to allow it to file the affidavit. pic.twitter.com/kjpa7zVlA4
— ANI (@ANI) April 29, 2019
केंद्र की इस मांग पर उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायधीश रंजन गोगोई ने कहा कि वो इस संबंध में आदेश जारी करेंगे। इस दौरान मेंशनिंग में नाम ना बोलने पर बेंच में शामिल सीजेआई नाराज हो गए और उन्होंने केंद्र सरकार के वकील को फटकार लगाई।
इसके साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह के कथित तौर पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में अभिषेक मनु सिंघवी को भी फटकार लगाई। सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि सब न्यायालय के साथ लुकाछिपी (Hide And Seek) का खेल क्यों खेल रहे हैं?
प्रधान न्यायधीश गोगोई ने कहा कि केंद्र के वकील कह रहे हें कि वो जवाबी हलफनामा दाखिल करना चाहते हैं लेकिन ये नहीं बता रहे कि वो राफेल में हलफनामा दाखिल करना चाहते हैं। इसलिए उनको और वक्त चाहिए तो वो सुनवाई टालना चाहते हैं। उनको कहना चाहिए कि कल (मंगलवार) दो बजे होने वाली राफेल मामले की सुनवाई में वो जवाबी हलफनामा दाखिल करना चाहते है।
उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह सिंघवी भी पीएम मोदी और अमित शाह का नाम नहीं ले रहे। आपको ये सब बंद करना चाहिए। कोर्ट के साथ लुकाछिपी का खेल नहीं चलेगा।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से दायर मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर जारी आदेश पर अपना जवाब दाखिल किया है।
Congress President Rahul Gandhi files affidavit in connection with the contempt petition filed by BJP MP Meenakshi Lekhi over his comment on Supreme Court's Rafale order. pic.twitter.com/al3SBsymTi
— ANI (@ANI) April 29, 2019
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चौकीदार चोर है वाले बयान सुप्रीम का नाम लेने को लेकर राहुल गांधी से पहले केवल स्पष्टीकरण मांगा था। बाद में उन्हें नोटिस जारी किया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App