बैंक धोखाधड़ी मामलाः CBI ने चलाया विशेष अभियान, देश के 50 से ज्यादा ठिकानों पर की छापेमारी
बैंक धोखाधड़ी के मामले को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई आज देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में विभिन्न कंपनियों, फर्मों, उनके प्रमोटरों, निदेशकों और बैंक अधिकारियों सहित आरोपियों के खिलाफ 14 मामले दर्ज किए गए हैं।

बैंक धोखाधड़ी के मामले को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई आज देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में विभिन्न कंपनियों, फर्मों, उनके प्रमोटरों, निदेशकों और बैंक अधिकारियों सहित आरोपियों के खिलाफ 14 मामले दर्ज किए गए हैं।
CBI is conducting a special drive today & has begun searches at over 50 places in 18 cities across 12 states/union territories, in connection with bank fraud cases. 14 cases registered against accused including various companies/firms, their promoters/directors and bank officials pic.twitter.com/2s2g9kgP2c
— ANI (@ANI) July 2, 2019
ताजा जानकारी के मुताबिक सीबीआई दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, ठाणे, वलसाड, पुणे, पलानी, गया, गुड़गांव, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत और कोलार सहित विभिन्न शहरों में छापेमारी कर रही है।
#UPDATE: Searches being conducted in various cities including Delhi, Mumbai, Ludhiana, Thane, Valsad, Pune, Palani, Gaya, Gurgaon, Chandigarh, Bhopal, Surat and Kolar. https://t.co/eDqpMfxgVz
— ANI (@ANI) July 2, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App