Coronavirus : केरल में कोरोना वायरस को लेकर 79 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
केरल में अबतक कोरोना वारयस के 22 केस सामने आ चुके हैं। आज सुबह ओडिशा में भी पहला पॉजिटिव केस सामने आया है। भारत में अब तक दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस की वजह से लोग भारत में दहशत के माहौल में जी रही है। ऐसे में सरकार की जरफ से सभी जरूर कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर केरल में कुछ नियम बनाए गए हैं।
नियम का उल्लंघन करने पर यहां पर 79 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रिऐल्टी शो के एक कंटेस्टेंट का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे।
लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए और इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लोगों के इकट्ठा होने पर बैन लगाया हुआ है। ऐसे में नियम का उल्लंघन करने के चलते 4 ज्ञात और 75 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रेदश में इस तरह का यह पहला मामला है।
बता दें कि केरल में अबतक कोरोना वारयस के 22 केस सामने आ चुके हैं। आज सुबह ओडिशा में भी पहला पॉजिटिव केस सामने आया है। भारत में अब तक दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।