प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए सलाहकार होंगे अमरजीत सिन्हा और भास्कर खुल्बे, जानिए कौन हैं ये
अमरजीत सिन्हा और भास्कर खुल्बे क्रमश: बिहार कैडर और पश्चिम बंगाल कैडर के आईएस अधिकारी रह चुके हैं। ये दोनों पीएमओ में सचिव के पद पर कार्यरत थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए सलाहकार अमरजीत सिन्हा और भास्कर खुल्बे होंगे। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शुक्रवार को इसकी मंजूरी दे दी है।
कौन हैं अमरजीत सिन्हा
अमरजीत सिन्हा ग्रामीण विकास मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं। वो बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
कौन हैं भास्कर खुल्बे
भास्कर खुल्बे पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी थे। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सचिव भी रह चुके हैं। भास्कर खुल्बे के बारे में कहा जाता है कि वो जब किसी जिम्मेदारी को अपने हाथ में लेते हैं तो वो उसे तब तक फॉलो करते हैं जब तक वो धरातल पर दिखने न लगे। अलग -अलग पदों पर रहने के बाद 2014 में उन्हें पीएमओ में जगह मिली थी। उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। पर्दे के पीछे रहकर भी उन्होंने ईमानदारी के साथ अपनी सारी जिम्मेदारियां पूरी की और चुनाव में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
The Appointments Committee of the Cabinet (ACC) has approved the appointment of Amarjeet Sinha, IAS (Retd.) and Bhaskar Khulbe, IAS (Retd.) as Advisors to the Prime Minister.
— ANI (@ANI) February 21, 2020