बजट से स्टार्टअप कंपनियों को नियमों के अनुपालन में आसानी : नैसकॉम
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट 2019-20 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच जुलाई को पेश कर दिया है। मोदी सरकार के बजट में स्टार्टअप कंपनियों की सुविधा के लिए उठाए गए कदमों की सूचना प्रौद्योगिकी एवं सॉफ्टवेयर सेवा कंपनियों के संगठन नैसकॉम ने सराहना की है।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट 2019-20 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच जुलाई को पेश कर दिया है। मोदी सरकार के बजट में स्टार्टअप कंपनियों की सुविधा के लिए उठाए गए कदमों की सूचना प्रौद्योगिकी एवं सॉफ्टवेयर सेवा कंपनियों के संगठन नैसकॉम ने सराहना की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैसकॉम ने कहा कि इससे स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसी के साथ ही उनके ऊपर नियम एवं करों के अनुपालन का बढन भी कम होगा।
वहीं कुनाल बहल ने कहा कि एंजल कर के मामले में निवेश के मूल्यांकन संबंधी कागजात की जांच में छूट एक सराहनीय कदम है। मोदी सरकार के बजट से स्टार्टअप कंपनियां यह उम्मीद कर सकती हैं कि उनके लिए नियामकीय परेशानियां कम होंगी और कर अनुपालन का बोझ भी घटेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App