जॉइंट ऑपरेशन में सेना की बड़ी कार्यवाही, करीब 38 लाख के हथियार किए जब्त
एनसीबी कोलकाता और बीएसएफ सिलीगुड़ी द्वारा चलाए गए जॉइंट ऑपरेशन में टीम ने बन्दूक, और प्रतिबंधित हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके पास से लगभग 40 लाख का माल भी जब्त किया है।

X
बीएसएफ सिलीगुड़ी की 21वी बटालियन और एनसीबी कोलकाता के द्वारा चलाए गए जॉइंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जॉइंट ऑपरेशन में टीम ने हथियार और प्रतिबंधित चीजों के डीलरों को धार दबोचा है। टीम ने डीलर्स के पास से लगभग 40 लाख का माल जब्त किया है। बीएसएफ सिलीगुड़ी और एनएसबी ने यह बड़ी कार्यवाही प्रदेश के जलपाईगुड़ी जिले में की है।
In a joint operation, 21st Battalion of BSF Siliguri and NCB Kolkata has apprehended an arms and contraband dealer in Jalpaiguri district and seized items worth Rs 31,28,171. pic.twitter.com/oDGBKHaxN7
— ANI (@ANI) January 5, 2020
Next Story