जेपी नड्डा ने की आर्थिक नीतियों में सुधार की तारीफ, पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कही ये बात
जेपी नड्डा ने कहा कि भारत अब 2.94 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। यह माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व का नतीजा है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भारत के दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का श्रेय केंद्र सरकार की आर्थिक पॉलिसी को दिया है। नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि भारत ने क्रय शक्ति समानता में वृद्धि के साथ सभी क्षेत्रों में जबरदस्त विकास दिखाया है। जो कि सरकार के दूरदर्शी कदमों और भविष्य के बजट के सकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है।
India has shown tremendous growth in all sectors, with a rise in purchasing power parity, reflecting the positive impact of visionary steps and futuristic budget of the govt.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 23, 2020
उन्होंने कहा कि भारत अब 2.94 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत देश लगातार 5 ट्रिलियन डॉलर के अर्थव्यवस्था लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। यह सरकार की प्रगतिशील आर्थिक योजनाओं और उपायों का प्रभाव है।
India is now the 5th largest economy in the world with a GDP of $ 2.94 Trillion. Under the visionary leadership of Hon PM @narendramodi Ji,country is moving steadily towards $ 5 trillion economy goal . This is the impact of the progressive economic schemes & measures of the govt.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 23, 2020