भीड़ ने बीजेपी सांसद स्वप्न दासगुप्ता को किया कमरे में बंद, CAA पर यूनिवर्सिटी में कर रहे थे मीटिंग
बीजेपी राज्य सभा सांसद स्वपन दासगुप्ता (Swapan Dasgupta) ने भीड़ पर उनको कमरे में में बंद करने का आरोप लगाया है। राज्यसभा सांसद उस दौरान नागरिकता संशोधन विधेयक पर विश्व भारती यूनिवर्सिटी में बैठक कर रहे थे।

बीजेपी राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता (Swapan Dasgupta) ने ट्वीट कर यह आरोप लगाया कि जब वो नागरिकता कानून (CAA) को लेकर विश्व भारती यूनिवर्सिटी में मीटिंग कर रहे थे उस दौरान भीड़ ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया। स्वपन दास विश्व भारती यूनिवर्सिटी, बीरभूम में CAA को लेकर मीटिंग कर रहे थे। तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। भीड़ ने उस दौरान मीटिंग में मौजूद छात्रों को भी धमकाया।
How does it feel to have a mob attack a peaceful meeting on CAA and intimidation students? This is what is happening to a meeting I am addressing at Vishwa Bharati now. Locked into room now with mob outside.
— Swapan Dasgupta (@swapan55) January 8, 2020
स्वपन दासगुप्ता ने ट्वीट पर लिखा कैसा लगता है जब भीड़ शांति पूर्ण ढंग से चल रही मीटिंग पर हमला करती है। छात्रों को डराया धमकाया जाता है। यही सब हो रहा है मेरे साथ जब मैं विश्व भारती यूनिवर्सिटी में CAA को लेकर मीटिंग कर रहा हूं। मुझे कमरे में बंद कर दिया है और भीड़ कमरे के बाहर खड़ी है।
इस घटना के बाद राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने कहा मै विश्व भारती यूनिवर्सिटी CAA सीरीज पर लेक्चर देने आया था न कि किसी पार्टी प्रोग्राम के तहत। लेफ्ट छात्रसंघों से जुड़े संगठन यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। संगठनों से जुड़े लोगों ने छात्रों को भी डराया धमकाया।
Students affiliated to Left student organisations held protest at Visva Bharati University; BJP Rajya Sabha MP Swapan Dasgupta says, "I had come to Vishva Bharati to address a lecture series on Citizenship Amendment Bill. It was not a party program". #WestBengal https://t.co/ivt1TeBpdd pic.twitter.com/Xigoj1ZrGD
— ANI (@ANI) January 8, 2020