Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बिहार के इस छात्र ने निकाली 'गूगल' में गलती, खुश होकर कंपनी ने दिया ये अवार्ड

दरअसल, बेगुसराय जिले के ऋतुराज चौधरी नाम के एक छात्र ने गूगल में गलती को ढूंढ निकाला है।

बिहार के इस छात्र ने निकाली गूगल में गलती, खुश होकर कंपनी ने दिया  ये अवार्ड
X

पूरी दुनिया के लोग किसी भी सवाल का जबाव ढूंढने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं। गूगल (Google) एक सर्च इंजन है जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। गूगल पर आप पूरी दुनिया की किसी भी जानकारी को आसानी से हासिल कर सकते हैं। लेकिन अगर इसी गूगल में कोई गलती हो तो या कोई गूगल की गलती को पकड़ ले तो।

जी हां! ऐसा हुआ है, पूरी दुनिया का सर्च इंजन गूगल में बिहार के एक छात्र ने गलती निकाली है। दरअसल, बेगुसराय जिले के ऋतुराज चौधरी नाम के एक छात्र ने गूगल में गलती को ढूंढ निकाला है। इसके बाद उसने खुद इसकी रिपोर्ट गूगल को भेजी तो गूगल ने आसानी से अपनी गलती मान ली। इसके बाद कंपनी ने उसमें सुधार करना शुरु कर दिया है।

IIT मणिपुर के छात्र हैं ऋतुराज

वहीं अगर ऋतुराज गूगल को उसकी इस गलती से आगाह नहीं करवाते तो हैकर्स साइट पर हमला कर देते। इसके साथ ही गूगल ने छात्र को इसका इनाम देते हुए उसका नाम अपने रिसर्चर की सूची में डालते हुए गूगल हाल आफ फेम अवार्ड से नावाजा है। ऋतुराज को इसके अलावा 31 हजार डॉलर का इनाम मिलेगा। गौरतलब है कि ऋतुराज आईआईटी मणिपुर से बीटेक के छात्र हैं। साथ ही वो साइबर सिक्योरिटी विषय पर अलग से रिसर्च कर रहे हैं।

और पढ़ें
Next Story