Big News: कोवैक्सीन लगवाने वालों के लिए काम की खबर, अब 22 देशों की कर सकेंगे यात्रा
भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को 12 देशों ने इस्तेमाल और 22 देशों की यात्रा के लिए मंजूरी दे दी है।

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) को आखिरकार इस्तेमाल और यात्रा के लिए मंजूरी दे दी गई है। फिलहाल, 12 देशों ने कोवैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी है तो वहीं इसके साथ ही 22 देशों की यात्रा भी कोवैक्सीन लगवाने वाले लोग कर सकेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी, हंगरी, ग्रीस समेत दुनिया के 22 देशों में कोवैक्सीन वाले लोग यात्रा कर सकेंगे। कोवैक्सीन लगाने वाले लोगों के अपने देश में आने पर प्रतिबंधों में ढील दी। इससे पहले भारत सरकार ने यूनाइटेड किंगडम से आने वाले लोगों पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों में ढील दी थी।

गौरतलब है कि कोविशील्ड को पहले ही मान्यता मिल चुकी है। लेकिन अब तक लगभग डेढ़ दर्जन देशों ने ही वैक्सीन को मान्यता दी थी। अब जिन भारतीयों को कोवैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं वह आसानी से यात्रा कर सकेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने टीके पर 29 सितंबर को जारी आधिकारिक दस्तावेजों में कहा था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन अक्टूबर में कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर अंतिम फैसला करेगा।